हिंदी
नया फोन खरीदने के बाद सही सेटिंग्स और सावधानियां उसे सालों तक नए जैसा बनाए रख सकती हैं। अनवांटेड फीचर्स बंद करना, ऐप्स हटाना और अपडेट करना परफॉर्मेंस को बेहतर करता है। सुरक्षा के लिए स्क्रीन गार्ड और कवर लगाना फोन की लाइफ बढ़ाने में बेहद कारगर है।


नया स्मार्टफोन लेने के बाद सिर्फ फीचर्स देखने से काम नहीं चलेगा। अगर आप चाहते हैं कि आपका फोन कई सालों तक पहले जैसा स्मूद चले तो शुरुआती सेटिंग्स को जरूर कस्टमाइज करें। खासकर एनिमेशन और अनचाहे फीचर्स को बंद करने से फोन की परफॉर्मेंस में तुरंत फर्क दिखता है।



नए फोन में कंपनियां कई एनिमेशन, मोशन इफेक्ट और अतिरिक्त फीचर्स देती हैं जो देखने में अच्छे लगते हैं, लेकिन प्रोसेसर और बैटरी पर लोड डालते हैं। यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से इन्हें सेटिंग्स में जाकर बंद कर सकते हैं। ऐसा करने से फोन की स्पीड लंबे समय तक बनी रहती है।



मोबाइल में भरी अनवांटेड ऐप्स न सिर्फ स्टोरेज खाती हैं, बल्कि बैकग्राउंड में चलते हुए बैटरी और डेटा भी खर्च करती हैं। नए फोन में प्री-इंस्टॉल ऐप्स और पुराने फोन में बेकार पड़ी ऐप्स को डिलीट करने से फोन हल्का और तेज चलता है। साथ ही आपकी निजी जानकारी भी सुरक्षित रहती है।



फोन की लाइफ बढ़ाने में सॉफ्टवेयर अपडेट सबसे ज्यादा मदद करते हैं। अपडेट से परफॉर्मेंस बेहतर होती है, सिक्योरिटी पैच मिलता है और नए फीचर्स भी आते हैं। कई कंपनियां अब 7 साल तक अपडेट दे रही हैं, जिससे फोन कई सालों तक लैग-फ्री चलता रहता है।



भले ही कुछ लोग कवर और स्क्रीन गार्ड लगाने से फोन का लुक खराब समझते हों, लेकिन ये फोन को गिरने या टकराने पर होने वाले बड़े नुकसान से बचाते हैं। मजबूत टेम्पर्ड ग्लास और अच्छा कवर फोन की बाहरी चमक और स्क्रीन को नए जैसी बनाए रखते हैं।



नया फोन खरीदने के बाद सही सेटिंग्स और सावधानियां उसे सालों तक नए जैसा बनाए रख सकती हैं। अनवांटेड फीचर्स बंद करना, ऐप्स हटाना और अपडेट करना परफॉर्मेंस को बेहतर करता है। सुरक्षा के लिए स्क्रीन गार्ड और कवर लगाना फोन की लाइफ बढ़ाने में बेहद कारगर है।
