Dharmendra love story: धर्मेंद्र की मोहब्बत का अनसुना किस्सा, यूं मांगा था हेमा ने दिग्गज अभिनेता का हाथ

धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी का पुराना बयान फिर चर्चा में है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें धर्मेंद्र से न धन चाहिए था, न संपत्ति-सिर्फ प्यार। 1980 की उनकी शादी ने बॉलीवुड में हलचल मचाई थी। अब परिवार शोक में डूबा है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 25 November 2025, 2:07 PM IST
google-preferred

Mumbai: बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की प्रेम कहानी हमेशा से इंडस्ट्री में चर्चा का विषय रही है। दोनों की शादी 2 मई 1980 को हुई थी। यह धर्मेंद्र की दूसरी शादी थी, क्योंकि उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक नहीं दिया था। इसके बावजूद, हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को अपना जीवनसाथी चुना और इस फैसले पर उन्होंने कई बार खुलकर बात की।

एक पुरानी बातचीत में हेमा मालिनी ने बताया था कि जब उन्होंने पहली बार धर्मेंद्र को देखा, तो उनका असर दिल पर गहरा हुआ। उन्होंने कहा था कि उन्होंने आज तक इतना हैंडसम इंसान नहीं देखा था। “वो बहुत गुडलुकिंग थे, और मुझे बहुत इंप्रेस किया,” हेमा ने बताया था। उन्होंने कहा कि शुरुआत में शादी का कोई विचार नहीं था, लेकिन धीरे-धीरे आकर्षण बढ़ता गया।

“मुझे उनसे सिर्फ प्यार चाहिए था” - हेमा मालिनी

जब हेमा से पूछा गया कि एक शादीशुदा व्यक्ति से रिश्ता जोड़ना कितना कठिन रहा होगा, तो उन्होंने कहा था कि रिश्ते को सही दिशा देने के लिए एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने धर्मेंद्र से शादी करने की बात कही।

हेमा ने कहा था, “मुझे पता था कि इस रिश्ते में मुश्किलें आएंगी। लेकिन मैं उनसे कुछ और उम्मीद नहीं कर रही थी। मुझे उनसे प्रॉपर्टी या पैसा नहीं चाहिए था। मुझे सिर्फ प्यार चाहिए था। वो हमेशा मेरे लिए खड़े रहते थे, और यही मेरे लिए काफी था।”

उनके इस बयान ने उस दौर में काफी चर्चा पैदा की थी। हेमा और धर्मेंद्र हमेशा से एक मजबूत रिश्ते की मिसाल माने जाते रहे हैं।

दो शादियां, छह बच्चे और मुंबई पर राज; जानिये दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के परिवार से जुड़ी खास बातें

धर्मेंद्र के निधन से टूट गया परिवार

24 नवंबर 2025 को धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके जाने से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार के सदस्य और करीबी लोग अंतिम संस्कार में नम आंखों से मौजूद थे। हेमा मालिनी को भी श्मशान घाट पर देखा गया, जहां उन्होंने पैपराजी के सामने हाथ जोड़कर अपना दुख व्यक्त किया।

धर्मेंद्र के निधन ने न सिर्फ परिवार बल्कि लाखों प्रशंसकों को भी भावुक कर दिया, जिन्होंने सोशल मीडिया पर अभिनेता को श्रद्धांजलि दी।

दो बेटियों के माता-पिता हैं हेमा और धर्मेंद्र

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी दो बेटियों के माता-पिता हैं ईशा देओल और अहाना देओल। दोनों बेटियां अपने माता-पिता के काफी करीब मानी जाती हैं और अक्सर परिवारिक मौकों पर एक साथ दिखाई देती हैं। पिता के निधन के बाद परिवार पूरी तरह शोक में डूबा हुआ है।

Dharmendra First Car: धर्मेंद्र को कौन-सी कार थी सबसे प्यारी, जानिए कब खरीदी थी उन्होंने पहली कार

हेमा और धर्मेंद्र की प्रेम कहानी बॉलीवुड इतिहास में एक अनोखी मिसाल रही है। जहां धर्मेंद्र की स्टारडम और पर्सनैलिटी ने हेमा को आकर्षित किया, वहीं हेमा का संयमित व्यक्तित्व दोनों को एक-दूसरे के करीब लाया। आज धर्मेंद्र के न रहने के बाद उनकी यह प्रेम कहानी फिर से यादों में ताज़ा हो रही है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 25 November 2025, 2:07 PM IST