Dharmendra love story: धर्मेंद्र की मोहब्बत का अनसुना किस्सा, यूं मांगा था हेमा ने दिग्गज अभिनेता का हाथ
धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी का पुराना बयान फिर चर्चा में है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें धर्मेंद्र से न धन चाहिए था, न संपत्ति-सिर्फ प्यार। 1980 की उनकी शादी ने बॉलीवुड में हलचल मचाई थी। अब परिवार शोक में डूबा है।