सऊदी अरब से आई सूचना पर घुघली में सन्नाटा, जानिये पूरा मामला
महराजगंज के घुघली में उस समय सन्नाटा पसर गया, जब यहां सऊदी अरब से एक सूचना मिली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
महराजगंज: घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर बल्डीहा के बेलवा टोला निवासी एक युवक की सऊदी अरब में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
इस बात की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें |
खेत में पानी चलाने गया था अधेड़, नहर में मिला शव, जानिये घुघली की ये पूरी घटना
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घुघली क्षेत्र के रामपुर बल्डीहा निवासी कमालुद्दीन अंसारी (32 वर्ष) लगभग दस साल से सऊदी अरब में ड्राइविंग का काम कर अपने परिवार का जीविका चलाता था। 14 माह पहले वह घर आया था और फिर वापस सऊदी अरब चला गया।
सोमवार को पत्नी रुकसाना ने अपने पति को फोन किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ। जिसके बाद रुकसाना ने सऊदी में रह रहे कमालुद्दीन के चचेरे भाई सद्दाम को कमालुद्दीन के कमरे पर जा कर बात कराने की बात कही।
यह भी पढ़ें |
Crime in Maharajganj: घुघली में शराबी बेटा बना हैवान, माता-पिता को घोंपा चाकू
सद्दाम जब कमालुद्दीन के कमरे पर पहुंचा तो कमालुद्दीन का दरवाजा अंदर से बंद था काफी। काफी आवाज देने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उसके कपिल को सूचना दी गई। जिसके बाद कपिल ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस जब दरवाजा तोड़ कर अन्दर गई तो देखा कमालुद्दीन अचेत पड़ा हुआ है। जिसके बाद कपिल व सद्दाम उसे हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टर ने कमालुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते परिजनों में कोहराम में मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।