यूपी में योगी कैबिनेट ने दी तबादला नीति 2022 को मंजूरी, जानिये नई स्‍थानांतरण नीति की खास बातें

उत्तर प्रदेश की योगी कैबिनेट ने बहुप्रतीक्षित तबादला नीति 2022 को मंजूरी दे दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये यूपी सरकार के इस नई स्‍थानांतरण नीति के बारे में

Updated : 14 June 2022, 6:43 PM IST
google-preferred

लखनऊ:. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के कर्मतारियों से जुड़ी नई स्‍थानांतरण नीति को मंजूरी दे दी है। गुरूवार को योगी कैबिनेट ने तबादला नीति 2022 को मंजूरी दी है। अब 15 जून से 30 जून तक प्रदेश में स्‍थानांतरण किए जा सकेंगे। नई नीति के अमल में आने पर यूपी में हर साल 20 फीसदी कर्मचारियों का तबादला होगा। 

योगी कैबिनेट ने नई तबादला नीति के साथ ही कृषि, उच्च शिक्षा अवस्‍थापना समेत डेढ़ दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी गई। इसके साथ ही सीएम योगी ने कैबिनेट बैठक के दौरान प्रदेश में सभी मंत्रियों को अपने-अपने विभागों के कार्य का जो रोडमैप दिया गया है, उसको समय सीमा में पूरा करने को कहा गया। 

योगी सरकार के तबादला नीति को मंजूरी देने के बाद अब 2 साल बाद उत्तर प्रदेश में तबादले हो सकेंगे। अब जिले में तीन साल और मंडल में 7 साल पूरे करने वाले सभी कर्मचारियों के स्‍थानांतरण हो सकेंगे। इस नीति के तहत यूपी में हर साल 20 प्रतिशत राज्य कर्मचारियों का तबादला होना है।

नई तबादला नीति के तहत इसी साल करीब 2 लाख कर्मचारियों का रुटीन तबादला हो सकता है क्योंकि 2020-2021 में कोरोना महामारी के चलते राज्य में तबादले नहीं हो सके थे। 

कैबिनेट बैठक में सीएम ने कहा कि मंडलों की जो समीक्षा हुई है, वे अच्छा काम है, इससे जनता को राहत मिलेगी। इसी के साथ बैठक में प्रदेश में कानून व्यवस्‍था को कैसे और और बेहतर किया जाना है, इसको लेकर भी निर्देशित किया गया है।

Published : 
  • 14 June 2022, 6:43 PM IST

Advertisement
Advertisement