फतेहपुर में फैक्ट्री संचालक की लापरवाही से मजदूर गंभीर रूप से घायल
फतेहपुर जिले के सौंरा गांव में स्थित सोयाबीन फैक्ट्री में काम के दौरान एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जिले के मलवां थाना क्षेत्र के सौंरा गांव में स्थित सोयाबीन फैक्ट्री में काम के दौरान एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। मजदूर की हालत अब गंभीर है और उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोयाबीन फैक्ट्री में काम के दौरान एल्यूमीनियम दरवाजा और खिड़की लगाने का कार्य चल रहा था। इस दौरान, फैक्ट्री मालिक द्वारा जल्दी काम पूरा कराने के दबाव के कारण मजदूर गिर गया, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। फैक्ट्री मालिक ने घायल मजदूर के इलाज का आश्वासन दिया, लेकिन वह पीड़ित को सदर अस्पताल में भर्ती कराकर खुद मौके से फरार हो गया।
पीड़ित की स्थिति
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: इस्पात कारखाने में विस्फोट से आठ मजदूर घायल
घायल मजदूर को तुरंत कानपुर रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है। परिजनों का कहना है कि फैक्ट्री मालिक ने इलाज कराने का वादा किया था, लेकिन इलाज के दौरान वह मदद के लिए आगे नहीं आया और पीड़ित को अकेला छोड़ दिया।
स्थानीय पुलिस की भूमिका
पीड़ित के परिवार ने मामले की शिकायत एसपी से की है, लेकिन स्थानीय पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। पुलिस मामले को रफा-दफा करने में जुटी है, और जांच की दिशा अभी तक स्पष्ट नहीं है।
फैक्ट्री मालिक का रवैया
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़: निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से हड़कंप, कई मजदूर घायल
जब पीड़ित के परिजन फैक्ट्री मालिक से मदद मांगने पहुंचे, तो फैक्ट्री मालिक ने उन्हें डांटकर भगा दिया और बेइज्जत किया। पीड़ित परिवार की मांग है कि फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उचित न्याय सुनिश्चित किया जाए।