बाराबंकी में नकली नमक तेल फैक्ट्री का भंडाफोड़, फॉर्चून के नाम भरते थे एक्सपायरी तेल
रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत तहसील नवाबगंज के मसौली क्षेत्र में नकली उत्पादों के कारखाने का का भंडाफोड़ हुआ। जांच में पाया गया कि एक्सपायर्ड तेल को भी नई बोतलों में पैक किया जा रहा था। टीम को 5 क्विंटल खुला नमक मिला, जिसे टाटा नमक के पैकेट में भरकर बाजार में बेचा जा रहा था। इसके अलावा तेजा और बेस्ट जैसे लोकल ब्रांड्स के रैपर भी मिले, जिन्हें फाड़कर टाटा ब्रांड में बदला जा रहा था।