

फतेहपुर जिले में एक बंद पड़ी फैक्ट्री से महिला का जला हुआ कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर थाना पुलिस और पीआरवी टीम मौके पर पहुंची। फैक्ट्री के भीतर महिला का शव पूरी तरह जल चुका था और केवल कंकाल व एक जला हुआ हाथ बरामद हुआ। फैक्ट्री का गेट बंद और ताला लगा हुआ था, जिससे यह रहस्य गहराता जा रहा है कि शव अंदर कैसे पहुंचा।
शव को लेकर जाती पुलिस
Fatehpur: फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में सोमवार को एक बंद पड़ी फैक्ट्री से महिला का जला हुआ कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी एक चरवाहे ने दी, जिसने फैक्ट्री के अंदर जला हुआ शव देखा और तत्काल ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर थाना पुलिस और पीआरवी टीम मौके पर पहुंची। फैक्ट्री के भीतर महिला का शव पूरी तरह जल चुका था और केवल कंकाल व एक जला हुआ हाथ बरामद हुआ। फैक्ट्री का गेट बंद और ताला लगा हुआ था, जिससे यह रहस्य गहराता जा रहा है कि शव अंदर कैसे पहुंचा।
पुलिस ने फैक्ट्री की बाउंड्री तोड़कर अंदर प्रवेश किया और घटनास्थल से राख व हड्डियों के टुकड़े कब्जे में लिए। फॉरेंसिक टीम और वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए।
पुलिस का मानना है कि महिला की हत्या कर सबूत मिटाने के लिए शव को जलाया गया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हत्या फैक्ट्री के अंदर हुई या शव बाहर से लाकर जलाया गया। मामले की गहन जांच जारी है।