Firebreak in Sonipat: सोनीपत की फैक्ट्री में आग का तांडव, दूर से दिखी विकराल लपटें

सोनीपत के राई में एक प्रिंटिंग और पैकेजिंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 March 2025, 5:09 PM IST
google-preferred

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के राई में प्रिंटिंग और पैकेजिंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। राई औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री नंबर 1329 में आग लग गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आग की सूचना मिलने पर दमकल की दो दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फैक्ट्री से सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

आग लगने के बाद आसपास की फैक्ट्रियों से भी मजदूरों को बाहर निकाला गया। दो दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं। सोनीपत, राई, नरेला से गाड़ियां बुलाई गईं, शॉर्ट सर्किट को कारण बताया गया है। इस संबंध में जिला अग्निशमन अधिकारी से बातचीत चल रही है।

आग बुझाने की कोशिश करते दमकलकर्मी

हालांकि गनीमत ये रही कि आनन फानन में सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया। जैसे ही दमकल विभाग के कर्मचारियों को इसकी सूचना मिली तो दमकल विभाग के कर्मचारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दी गई।

वही सोनीपत राई थाना पुलिस और जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी मौके का जायजा लिया। पुलिस ने एहतियातन आसपास की फैक्ट्रियों को भी खाली करा लिया है। बाकी जिलों से भी दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है, ताकि जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सके।

Published : 
  • 25 March 2025, 5:09 PM IST

Advertisement
Advertisement