प्रयागराज में शराब की दुकान खोलने के विरोध में महिलाओं ने खोला मोर्चा, ठेकेदार पर किया हमला

उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 April 2025, 5:42 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: ढोकरी गांव स्थित बस्ती में शराब की दुकान खोलने का यहां रहने वाली महिलाओं ने विरोध किया। ठेकेदार पर हमला करते हुए कार में तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंची हंडिया पुलिस ने आक्रोशित महिलाओं को शांत कराने की कोशिश की तो पथराव कर दिया। इससे अफरातफरी मच गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आसपास के थाने की पुलिस पहुंची और फिर जैसे-तैसे मामला शांत हुआ। घटना में एक युवक घायल हुआ है, जबकि एक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। शराब के ठेकेदार की तहरीर पर कई को नामजद करते हुए 70-80 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

ढोकरी गांव स्थित बस्ती में शराब की दुकान खुलनी थी। सोमवार को दुकान का ठेका लेने वाला पहुंचा तो स्थानीय महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया। महिलाओं ने शराब की दुकान बस्ती में न संचालित किए जाने संबंधित प्रार्थना पत्र हंडिया पुलिस को दिया।

कहा गया कि बस्ती में शराब की दुकान खुलने से सभी के परिवार प्रभावित होंगे। महिलाओं का आना-जाना मुश्किल हो जाएगा। मंगलवार को दिन में ठेकेदार बस्ती में शराब की दुकान खोलने के लिए पूजा पाठ करने पहुंचा। इसकी जानकारी बस्ती में रहने वाले लोगों को हुई तो वह आक्रोशित हो उठे। सर्वप्रथम महिलाएं अपने-अपने घरों से बाहर निकल आईं और हो-हल्ला करने लगीं।

पुरुष भी बस्ती में शराब की दुकान खोले जाने का विरोध करने लगे। ठेकेदार ने कुछ बोला तो विवाद शुरू हो गया। उसकी कार पर पथराव करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दिया। यह देखकर ठेकेदार वहां से भागा और पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर बृजकिशोर गौतम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

Published : 
  • 2 April 2025, 5:42 PM IST

Advertisement
Advertisement