फतेहपुर में महिला आयोग ने इन मुद्दों पर केवल जतायी चिंता, जानिये कितने मामले निपटाये
फतेहपुर जनपद में जनसुनवाई कार्यक्रम के दूसरे दिन महिला आयोग की सदस्या अंजू प्रजापति ने कुछ मामलों पर केवल चिंता जतायी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जनपद में जनसुनवाई कार्यक्रम के दूसरे दिन महिला आयोग की सदस्या अंजू प्रजापति ने गुरुवार को जिले के जीटी रोड स्थित डाक बंगला में प्रेस वार्ता आयोजित कर महिलाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने जिले में महिलाओं की स्थिति, विभागीय रवैये और जनसुनवाई में मिले आवेदन के निस्तारण की जानकारी दी।
अंजू प्रजापति ने बताया कि फतेहपुर में आयोजित जनसुनवाई में 12 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 2 का तत्काल निस्तारण किया गया और बाकी 10 आवेदनों को संबंधित विभागों को भेज दिया गया। उन्होंने जिले के अस्पतालों का निरीक्षण करते हुए सफाई, डॉक्टरों की कमी और अन्य अनियमितताओं पर चिंता व्यक्त की।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में अनुसूचित जाति की युवती के साथ हुई ये घिनौनी घटना
महिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी और गंदगी को लेकर संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि पतियों द्वारा प्रताड़ित महिलाओं की कई शिकायतें भी मिलीं, जिन पर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
प्रजापति ने प्रेस वार्ता के दौरान यह भी बताया कि महिला आयोग पीड़ित महिलाओं की शिकायतों के निस्तारण के लिए महीने के पहले और तीसरे बुधवार को बैठक आयोजित करता है। इसके साथ ही शिकायत दर्ज कराने के लिए व्हाट्सएप नंबर 6306511708 जारी किया गया है, जहां महिलाएं लिखित आवेदन भेज सकती हैं।
डॉक्टरों द्वारा बाहरी दवाइयां लिखने के मामले में भी संज्ञान लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: युवक ने दूसरे युवक पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, फतेहपुर में हड़कंप
इस मौके पर अंजू प्रजापति ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि आयोग उनकी हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगा।