Fatehpur News: रेलवे ट्रैक पर महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, देखिए कैसे हुई मौत

फतेहपुर में रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर एक महिला का शव मिला है, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 February 2025, 6:32 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में महिला की मौत ट्रेन से गिरने के कारण होने की आशंका जताई जा रही है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह रेलवे ट्रैक पर शव देखा और तुरंत जीआरपी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है।  

महाकुंभ जा रही महिला

जीआरपी पुलिस के अनुसार, महिला के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। महिला के पहनावे को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह किसी अच्छे परिवार से संबंध रखती थी और संभवतः महाकुंभ यात्रा पर जा रही थी।  

पुलिस ने शुरू की जांच 

महिला की पहचान के लिए पुलिस सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें साझा कर रही है और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

Published : 
  • 4 February 2025, 6:32 PM IST

Advertisement
Advertisement