"

TrainAccident

यूपी सरकार ने माना.. मुजफ्फरनगर रेल हादसे में नही है कोई आतंकी साजिश, 22 मौत और 203 घायलों की पुष्टि
यूपी सरकार ने माना.. मुजफ्फरनगर रेल हादसे में नही है कोई आतंकी साजिश, 22 मौत और 203 घायलों की पुष्टि

मुज़फ्फ़रनगर के खतौली के पास हुए कलिंग उत्कल एक्सप्रेस हादसे में के बारे में राज्य सरकार ने मृतकों व घायलों के बारे में अधिकृत आंकड़े जारी किये हैं। ये आंकड़े रविवार शाम 7.30 बजे तक के हैं। यूपी गृह विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक हादसे में 22 की मौत हुई है, इनमें 21 की शिनाख्त कर ली गयी है और 203 घायल हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) आनंद कुमार के मुताबिक एटीएस की अब तक की प्रारंभिक जांच में मुजफ्फरनगर रेल हादसे में किसी आतंकी साजिश की बात सामने नही आयी है। इधर रेल मंत्रालय ने हादसे के जिम्मेदार 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है औऱ एक अफसर का तबादला किया है। इसके अलावा जीएम रेलवे और डीआरएम दिल्ली को छुट्टी पर भेज दिया गया है।