मुजफ्फरनगर हादसे पर सरकार से सवाल, रेल मंत्री का मुआवजे का मरहम
मुजफ्फरनगर में हुए ट्रेन एक्सीडेंट के बाद लोगों में गुस्सा व्याप्त है। लोग सरकार और रेल मंत्री सुरेश प्रभु से सवाल पूछ रहे हैं।
नई दिल्ली: मुजफ्फरनगर में हुए ट्रेन एक्सीडेंट के बाद लोगों में गुस्सा व्याप्त है। लोग सरकार और रेल मंत्री सुरेश प्रभु से सवाल पूछ रहे हैं। सोशल मीडिया इससे उबल रहा है।
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर ट्रेन एक्सीडेंट में 23 लोगों की मौत, 70 से ज्यादा घायल
वहीं दूसरी तरफ रेल मंत्री ने मृतकों के परिवार वालों और घायलों के लिए मुआवजे का एलान किया है। सरकार हर बार की तरह इस बार भी हादसे की जांच का ऐलान कर पिंड छुड़ाने की कोशिश में है। जनता सवाल पूछ रही है कि बुलेट ट्रेन का ख्वाब दिखाने वाली सरकार दुर्घटना मुक्त देश कब तक बनायेगी।
यह भी पढ़ें |
यूपी सरकार ने माना.. मुजफ्फरनगर रेल हादसे में नही है कोई आतंकी साजिश, 22 मौत और 203 घायलों की पुष्टि
यह भी पढ़ें: भयावह मंजर के बीच चीख-पुकार की आवाजें..
इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार देने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दु:ख, दिये जरूरी निर्देश
यह भी पढ़ें |
मुजफ्फरनगर रेल दुर्घटना में टेरर लिंक की जांच के लिये यूपी ATS की टीम रवाना