अब तक की अपडेट: मुजफ्फरनगर रेल हादसे में 23 लोगों की मौत, 115 घायल

पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल-कलिंग एक्सप्रेस की लगभग 7 बोगियां पटरी से उतर गई। इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई जबकि 115 लोग घायल हुए हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 August 2017, 6:28 PM IST
google-preferred

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से कोहराम मच गया।

राहत एवं बचाव कार्य जारी

इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई है जबकि 115 लोग घायल हैं।

यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन से तीन डिब्बों सहित उतरा इंजन

पटरी से उतरे ट्रेन के कई डिब्बे

राहत और बचाव के कार्य पूरे हो गये हैं। यह हादसा कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से हुआ।

यह भी पढ़ें: ट्रेन और ट्रैक्टर की भीषण भिड़ंत, ट्रैक्टर चालक की मौत और एक घायल

हादसे के बाद दहशत में लोग

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा मुजफ्फरनगर के खतौली में हुआ।

यह भी पढ़ें: रामपुर में रेल हादसा, राज्यरानी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे

नजदीकी घर में घुसी ट्रेन की एक बोगी

हादसे का शिकार बनी ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी। ट्रेन के लगभग 7 डिब्बे पटरी से उतर गए। एक डिब्बा नजदीकी घर में घुस गया। इस ट्रेन को रात को 9 बजे हरिद्वार पहुंचना था।