यूपी रेल हादसा: सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दु:ख, दिये जरूरी निर्देश

मुजफ्फरनगर में रेल हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दु:ख जताया है और हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिये।

Updated : 19 August 2017, 7:23 PM IST
google-preferred

मुजफ्फरनगर: खतौली में हुए रेल हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दु:ख जताया और तत्काल राहत एवं बचाव कार्यों के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि हादसे में घायल यात्रियों की समुचित इलाज की व्यवस्था की जायेगी और हर जरूरी मदद पहुंचाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरे कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस के कई डिब्बे

सीएम योगी ने मुजफ्फरनगर रेल हादसे के लिये ट्वीट कर दु:ख जताया और कहा कि रेल हादसे में घायल यात्रियों का समुचित इलाज होगा। साथ ही उन्होंने हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन से तीन डिब्बों सहित उतरा इंजन

नजदीकी घर में घुसा ट्रेन का एक डिब्बा

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर रेल हादसा: टेरर लिंक की जांच के लिये यूपी ATS की टीम रवाना

गौरतलब है कि आज शाम पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के 7 डिब्बे पटरी से उतर गये, जिसमें कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है।

राहत एवं बचाव कार्य जारी

यह भी पढ़ें: ट्रेन और ट्रैक्टर की भीषण भिड़ंत, ट्रैक्टर चालक की मौत और एक घायल

मृतकों की संख्या की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई हैं। बताया जा रहा है कि कई लोग घायल हुए हैं।

Published : 
  • 19 August 2017, 7:23 PM IST

Advertisement
Advertisement