Uttar Pradesh: फतेपहुर में हिट एंड रन का डरावना मामला, जानिये पूरी घटना

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में हिट एंड रन का एक गंभीर मामला सामने आया है। सिविल लाइन नवीन मार्केट के पास तेज रफ्तार काली रंग की कार ने पैदल जा रही एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 December 2024, 5:19 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में हिट एंड रन का एक गंभीर मामला सामने आया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन नवीन मार्केट के पास तेज रफ्तार काली रंग की कार ने पैदल जा रही एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला करीब 5 फुट उछलकर डिवाइडर से टकरा गई और सड़क पर गिर पड़ी।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, घटना के बाद कार चालक तेज रफ्तार में गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने कार को रोकने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। हादसे में महिला को गंभीर चोटें आईं।  

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।  

पुलिस ने बताया कि पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई है। फुटेज की मदद से कार और उसके चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से इलाके के लोगों में नाराजगी है और उन्होंने तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण लगाने की मांग की है।