ठूठीबारी महिला से मारपीट और धमकी, जानिये क्या किया पुलिस ने
ठूठीबारी क्षेत्र में पुराने विवाद को लेकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का घटना प्रकाश में आया है। देखें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: ठूठीबारी कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में पुराने विवाद को लेकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का घटना प्रकाश में आया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ठूठीबारी कोतवाली थाना क्षेत्र के सुकरहर गाँव की निवासिनी सुमन यादव पत्नी रामशरन यादव ने अपने गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
वो LIVE Video, जिसे देख महराजगंज के लोगों की कांप गई रुह और फटी रही आंखें
पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गत 17 दिसंबर को शाम पांच बजे वो निचलौल से वापस घर पैदल जा रही थी। रास्ते में उसकी तथा बकुलडीहा के बीच पड़ने वाले पुल पर उसके ही गांव का निवासी किशुन पुत्र गोरख गुप्ता उसे देखते ही पुरानी रंजिश को लेकर भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा। जिसका विरोध करने पर वह भड़क गया और वह बुरी तरह से पीड़िता को मारने पीटने लगा तथा जान-माल की धमकी भी दी।
इस मामले में जब डाइनामाइट न्यूज़ ने ठूठीबारी कोतवाली थाना के प्रभारी कोतवाल योगेंद्र कुमार से बात किया तो उन्होंने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर मिला नशीली दवाओं का जखीरा, जानिये क्या किया पुलिस ने