MP Suicide Cases: क्यों मानसिक अवसाद के दौर से गुजर रहे हैं सांसद?

डीएन ब्यूरो

आज फिर से एक और सांसद ने आत्महत्या कर ली है। एक के बाद एक सांसदों का आत्महत्या करना एक बड़ा सवाल पैदा करता है कि आखिर ऐसे कौन से मानसिक अवसाद के कारण देश के सासंदों को ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है। पढ़ें खास रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

आत्महत्या एक बड़ा सवाल

हाल के दिनों में किसी सांसद द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद रामस्वरूप शर्मा

आज हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद रामस्वरूप शर्मा दिल्ली स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए हैं। उनका शव दिल्ली के आवास से फंदे से लटका हुआ मिला है।

दिल्ली के आवास से फंदे से लटका हुआ मिला शव

सांसद रामस्वरूप शर्मा का शव दिल्ली के आवास से फंदे से लटका हुआ मिला है। फिलहाल मौत का कारण पता नहीं चल पाया है।

दादरा और नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर

इससे पहले 22 फरवरी को दादरा और नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर ने मुंबई के एक होटल में आत्महत्या कर ली थी।

मुंबई के मरीन ड्राइव क्षेत्र में स्थित एक होटल में की थी आत्महत्या

मोहन डेलकर मुंबई में अपने किसी काम के सिलसिले में गए हुए थे, जहां वे मुंबई के मरीन ड्राइव क्षेत्र में स्थित एक होटल 'सी ग्रीन व्यू' की पांचवी मंजिल के एक कमरे में ठहरे हुए थे, इसी दौरान उनकी मौत की खबर मिली।

क्यों उठाना पड़ रहा है ये कदम

सांसदों के आत्महत्या की खबरों के बाद सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि किस कारण से उन्हें ये कदम उठाना पड़ रहा है।

कोई मानसिक अवसाद

इसके पीछे क्या कोई मानसिक अवसाद है या कुछ और कारण है। अगर मानसिक अवसाद हो तो इसके लिए सरकार को कुछ खास कदम उठाने की जरुरत है जिससे आत्महत्या जैसे मामले कम हो सके।








संबंधित समाचार