West Bengal: भारत-बांग्लादेश सीमा पर तीन करोड़ रुपये का सोना जब्त, एक गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर 3.09 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की छड़ें और ईंटें जब्त की गईं और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तीन करोड़ रुपये का सोना जब्त
तीन करोड़ रुपये का सोना जब्त


बारासात: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर 3.09 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की छड़ें और ईंटें जब्त की गईं और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: भारत-नेपाल सीमा पर तस्करों का काला खेल जारी

उन्होंने बताया कि अंगरेल सीमा चौकी क्षेत्र के हलदरपारा से सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 4.82 किलोग्राम वजन की सोने की दो छड़ें और सोने के 30 बिस्कुट जब्त किए हैं।

यह भी पढ़ें | तीस्ता नदी मुद्दे पर भारत से जवाब मिलने के बाद जानिये क्या बोला बांग्लादेश

यह भी पढ़ें: नस्‍लीय हिंसा भड़काने के आरोप में युवक गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीमा की सुरक्षा कर रहे जवानों ने इचामती नदी में तीन व्यक्तियों को देखा, जो बांग्लादेश की ओर से भारत में आ रहे थे। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ कर्मियों) जवानों ने उनका पीछा किया और एक को पकड़ने में सफल रहे जबकि एक फरार हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि घटना रविवार दोपहर करीब तीन बजे हुई।

यह भी पढ़ें | Wanted Criminal: पश्चिम बंगाल की CID के हाथ लगा बांग्लादेश का वांटेड अपराधी, जाने पूरा मामला

आरोपी की पहचान प्रोसेनजीत मंडल के रूप में हुई है। आरोपी ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) को बताया कि उसे नदी पार करने और सोने की खेप भारत लाने के लिए एक व्यक्ति ने 500 रुपये दिए थे।

जब स्थानीय निवासी मंडल बांग्लादेश की ओर गया तो एक व्यक्ति सोने के बिस्कुट और छड़ों के साथ उसका इंतजार कर रहा था। जब मंडल सोने के बिस्कुट और छड़ों को लेकर भारत लौट रहा था तभी सीमा सुरक्षा बलों ने उसे पकड़ लिया।

अधिकारियों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए आरोपी को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के सुपुर्द कर दिया है।










संबंधित समाचार