महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर तस्करों का काला खेल जारी, डेढ़ करोड़ की हेरोइन बरामद

महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा के पास बरगदवा इलाके से डेढ़ करोड़ रुपये की कीमत की हेरोइन (मादक पदार्थ) जब्त की गई है और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 January 2024, 11:59 AM IST
google-preferred

महराजगंज (उप्र) :  महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा के पास बरगदवा इलाके से डेढ़ करोड़ रुपये की कीमत की हेरोइन (मादक पदार्थ) जब्त की गई है और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बरगदवा के थाना प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान महराजगंज जिले के सरवन कुमार और नेपाल के गणेश के रूप में हुई है, जिन्हें सोमवार रात नियमित जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया, ‘‘उनके पास से 130 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बतायी जा रही है।’’

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के संपर्कों और जब्त किए गए मादक पदार्थ के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है और उनके खिलाफ स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Published : 
  • 16 January 2024, 11:59 AM IST

Related News

No related posts found.