Weather Update : दिल्ली-एनसीआर में राहत की बारिश के बाद तापमान में गिरावट, जानिये मौसम का ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में अगले पांच दिन गर्मी के सितम से मिलेगी राहत मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री कम 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मौसम कार्यालय ने दिन में बाद में हल्की बारिश के साथ आसमान में सामान्य रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली में कहीं आंधी तो कहीं गिरे ओले  (फाइल फोटो )
दिल्ली में कहीं आंधी तो कहीं गिरे ओले (फाइल फोटो )


नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बारिश और आंधी का दौर अभी जारी रहने की उम्मीद है। सोमवार सुबह हुई बारिश के बाद बीती रा भी कई इलाकों में बारिश हुई। मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री कम 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मौसम कार्यालय ने दिन में बाद में हल्की बारिश के साथ आम तौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया है।

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को हुई भारी बारिश और आंधी ने न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट ला दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, शहर में सोमवार सुबह 8:30 बजे से मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक 15 मिमी बारिश दर्ज की गई।

सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री कम 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री कम 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली में मई महीने का न्यूनतम तापमान 1 मई 2004 के बाद से दर्ज किया गया था जब तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस था। न्यूनतम न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड 15.2 डिग्री सेल्सियस है, जो 2 मई 1982 को दर्ज किया गया था।

वहीं बात करें यूपी की तो यूपी में भी तेज आंधी और बारिश के बाद उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पारे में गिरावट दर्ज की गई है। गौतमबुद्ध नगर जिले में देर रात से चली तेज आंधी और बारिश के चलते कई जगहों पर पेड़ व बिजली काफी देर तक बाधित रही। वहीं, तेज बारिश के चलते गर्मी से लोगों को राहत मिली। लखनऊ में भी आसमान में बादल और तेज हवाओं के बाद बारिश से मौसम सुहाना हो गया। 
 










संबंधित समाचार