Water Level Alert: गंगा में अचानक से जलस्तर बढ़ने से अमरोहा के गांवों में अलर्ट, हरिद्वार से छोड़ा 20 हजार क्यूसेक पानी

डीएन ब्यूरो

गर्मी के मौसम में गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ी है। ऐसे में गंगा का बढ़ता जलस्तर चिंता का कारण बन सकता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गंगा किनारे के गांवों में अलर्ट
गंगा किनारे के गांवों में अलर्ट


गजरौला: तिगरीधाम स्थित गंगा में अचानक से जलस्तर बढ़ने से हलचल का माहौल बना हुआ है। क्योंकि अभी न तो मानसून का सीजन है और न ही पहाड़ों पर भारी वर्षा हो रही है। ऐसे में फिर जलस्तर बढ़ने से बाढ़ खंड विभाग ने गंगा किनारे के गांवों को अलर्ट कर दिया है और गंगा के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: गांव में डायरिया का कहर, चपेट में आये 2 दर्जन लोग, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिछले दो दिन तक तिगरी की गंगा सामान्य रूप से बह रही थी। लेकिन, शनिवार की सुबह में हरिद्वार बैराज से पानी छोड़ने के बाद गंगा का जलस्तर बढ़ गया। गंगा का दायरा बढ़ने के बाद घाट पर स्थित पुरोहितों की झोपड़ियां तक पानी पहुंच गया। अभी पानी छोड़ने का सिलसिला जा रही है।

यह भी पढ़ें | सोनभद्र: लगातार बढ़ रहा सोन नदी का जलस्तर, निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा, रेलवे विभाग में भी मची खलबली

रविवार को भी बिजनौर बैराज से 20 हजार क्यूसेक पानी तिगरी की गंगा में छोड़ा गया। खास बात यह है कि इस समय गर्मी का मौसम होने की वजह से गंगा में स्नान करने वाले लोगों की संख्या भी काफी बढ़ रही है। इस बीच जल स्तर बढ़ने से बाढ़ खंड विभाग के साथ-साथ पुलिस को भी जल स्तर पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि किसी तरह का कोई हादसा ना हो सके।










संबंधित समाचार