प्रयागराज में कम हुआ गंगा-यमुना का जलस्तर, नगर निगम ने शुरू की सफाई
प्रयागराज की अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनीता सिंह ने जानकारी दिया है कि आज दोपहर 12 बजे जिले में यमुना नदी का जलस्तर नैनी में 82.77 मीटर, जबकि गंगा का जलस्तर फाफामऊ में 82.16 मीटर, छतनाग में 81.84 मीटर और बक्शी बांध पर यह 82.50 मीटर तक पहुंच गया है। जलस्तर में निरंतर गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ वाराणसी में गंगा का जलस्तर घटने के बाद खतरे के निशान के नीचे आ गया हैै।