याचिका समिति की रिपोर्ट को लेकर आप व भाजपा विधायकों में जुबानी जंग

डीएन ब्यूरो

दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को याचिका समिति की रिपोर्ट को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी विधायकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली विधानसभा में भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता
दिल्ली विधानसभा में भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता


नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को याचिका समिति की रिपोर्ट को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी विधायकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दिल्ली विधानसभा में भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि समिति की सिफारिशें प्रशासनिक प्रणाली को “पंगु” बनाने के इरादे से “अपने ही पाले में गोल दागने” की तरह थीं।

उन्होंने विधानसभा में याचिका समिति को बंद करने की मांग की।

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज सहित आप नेताओं द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद उपाध्यक्ष राखी बिडलान ने गुप्ता को विधानसभा के सामने तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश नहीं करने की चेतावनी दी थी।

आप विधायक राजेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा विधायक एक पुरानी रिपोर्ट पढ़ रहे थे।










संबंधित समाचार