Waqf Bill: काली पट्टी बांध कर जुमे की नमाज, जयपुर में वक्फ बिल का विरोध

केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए वक्फ बिल 2024 के विरोध में काली पट्टी.. पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 March 2025, 8:04 PM IST
google-preferred

जयपुर :  शुक्रवार को रमजान के आखिरी जुमे की नमाज अदा की गई। इस दौरान नमाजियों ने केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए वक्फ बिल 2024 के विरोध में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की।

काली पट्टी बांधकर

डाइनामाइट न्यूज की मुताबिक, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से आज काली पट्टी बांधकर जुमे की नमाज अदा करने की अपील की गई थी। शुक्रवार को जयपुर के जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में नमाजी जुमे की नमाज अदा करने पहुंचे,जहां वे काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करते नजर आए।

मोदी ईद के नाम पर मुसलमानों को.. 

नमाज अदा करने के बाद विधायक रफीक खान ने कहा कि केंद्र सरकार मनमाने ढंग से ऐसा वक्फ संशोधन एक्ट ला रही है, जो हमें किसी भी सूरत में मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईद के नाम पर मुसलमानों को तोहफे बांट रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वक्फ बिल में संशोधन के नाम पर मुसलमानों को डराया जा रहा है। नमाज अदा करने आए मुसलमानों ने बताया कि उनके बुजुर्गों ने काली पट्टी बांधने का आह्वान किया था, इसलिए सभी ने काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की।

बड़ी संख्या में स्वयंसेवक

वहीं जामा मस्जिद के सचिव जहीरुल्लाह खान ने कहा कि सभी नमाजियों ने शांतिपूर्ण तरीके से जमातुल विदा की नमाज अदा की है। इस दौरान बड़ी संख्या में स्वयंसेवक भी व्यवस्था संभालते नजर आए। जहीरुल्लाह खान ने कहा कि जामा मस्जिद में ईदुल फितर की नमाज सुबह 7.20 बजे अदा की जाएगी।

विधेयक के खिलाफ

केंद्र सरकार ने 2024 के संसद सत्र में बिल पेश किया था लेकिन विपक्ष के विरोध के बाद इसे ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी को भेज दिया गया था। जेपीसी ने कुछ संशोधनों के साथ इस विधेयक को वापस सरकार को सौंप दिया। अब सरकार इस विधेयक को पारित कराना चाहती है लेकिन विपक्ष इस विधेयक के खिलाफ है।