ट्रंप ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, दोनों नेताओं ने साझा किए विचार; जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

ट्रंप ने पीएम मोदी से व्यापार और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। उन्होंने दावा किया कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। भारत ने ट्रंप के बयान को खारिज किया और कहा ऊर्जा खरीद का निर्णय राष्ट्रीय हित और बाज़ार पर आधारित है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 22 October 2025, 1:14 PM IST
google-preferred

Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार, 22 अक्टूबर को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्यापार से जुड़े मुद्दों पर बात की। व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने पीएम मोदी को बेहतरीन इंसान और अपने अच्छे दोस्त बताया। उन्होंने भारतवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं।

ट्रंप ने कहा, "मैं भारत के लोगों को अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं। आज मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात हुई। हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही। वह शानदार व्यक्ति हैं और समय के साथ मेरे अच्छे मित्र बन गए हैं। हमने कई मुद्दों पर चर्चा की, लेकिन मुख्य रूप से व्यापार पर बात हुई।"

रूसी तेल खरीद को लेकर ट्रंप का दावा

ट्रंप और पीएम मोदी की बातचीत ऐसे समय में हुई जब एक दिन पहले ही ट्रंप ने फिर दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे कहा कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि भारत ऐसा नहीं करता है, तो उसे भारी टैरिफ का सामना करना पड़ेगा।

इस बारे में ट्रंप ने कहा, "मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की और उन्होंने कहा कि भारत अब रूसी तेल का सौदा नहीं करेगा।" हालांकि, भारत ने इस दावे को खारिज किया और स्पष्ट किया कि दोनों नेताओं के बीच इस मुद्दे पर कोई फोन कॉल नहीं हुई।

Trump and PM Modi news

रूस से तेल खरीद पर दिया बड़ा बयान

भारत की प्रतिक्रिया

भारत ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि उसकी ऊर्जा खरीद का निर्णय पूरी तरह से बाज़ार की स्थिति और राष्ट्रीय हितों पर आधारित है, न कि किसी राजनीतिक दबाव पर। भारत ने यह भी दोहराया कि उसका मुख्य उद्देश्य अपने नागरिकों के लिए सस्ती और स्थायी ऊर्जा सुनिश्चित करना है।

Tariff War: चीन की हरकतों पर ट्रंप का पलटवार, जानिए कुकिंग ऑयल व्यापार को लेकर क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति

विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप का यह बयान अमेरिका-भारत के बीच चल रही ट्रेड डील के दौरान आया है। अमेरिका ने भारतीय आयात पर 50% तक का शुल्क लगाया हुआ है, जिसमें 25% अतिरिक्त शुल्क अगस्त में रूस से तेल खरीद को लेकर शामिल था।

ट्रंप के बयान का वैश्विक संदर्भ

ट्रंप बार-बार रूस से तेल खरीद को लेकर बयान दे रहे हैं। उनके अनुसार, अगर भारत रूस से तेल खरीद जारी रखता है तो अमेरिका उसे भारी टैरिफ लगाता रहेगा। इससे वैश्विक ऊर्जा बाजार और अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर असर पड़ सकता है।

ट्रंप की नीतियों के विरोध में उठा ‘नो किंग्स’ आंदोलन, जानें क्यों हो रहा ये प्रदर्शन

विशेषज्ञों का कहना है कि भारत अपने राष्ट्रीय हित और ऊर्जा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने निर्णय ले रहा है। ऊर्जा आयात और व्यापार नीतियों में यह संतुलन बनाए रखना भारत की प्राथमिकता है।

Location : 
  • Washington

Published : 
  • 22 October 2025, 1:14 PM IST