Waqf Bill: वक्फ बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी कांग्रेस

लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास किये गये वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 April 2025, 11:18 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक अब कानून बनने से केवल एक कदम दूर रह गया है लेकिन इसके खिलाफ विपक्षी दल अब भी लामबंद हैं। कांग्रेस ने शुक्रवार सुबह लोकसभा और राज्यसभा से पास हुए वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान किया है। कांग्रेस ने कहा कि वह वक्फ बिल की वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार,कांग्रेस के सीनियर नेता और पार्टी प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती जा जायेगी। 

 

वक्फ संशोधन बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास हो चुका है। अब इसे राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिये भेजा जाना है। राष्ट्रपति से मंजूरी मिलते ही यह बिल नये कानून के रूप में सामने आयेगा और लागू होगा।

लोकसभा में इस बिल के पक्ष 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े जबकि राज्य सभा में इसके पक्ष में 128 वोट और विपक्ष में 95 वोट पड़े।

Published : 
  • 4 April 2025, 11:18 AM IST