Bihar: बिहार विधान परिषद की पांच सीटों के लिए हो रहा मतदान, जानिए ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

बिहार विधान परिषद की तीन शिक्षक और दो स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार

फाइल फोटो
फाइल फोटो


पटना: बिहार विधान परिषद की तीन शिक्षक और दो स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ।

राज्य के विभिन्न हिस्सों में 631 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि कुल 2,75,436 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

मतगणना पांच अप्रैल को होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गया और कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और सारण तथा गया स्नातक सीटों पर चुनाव इसलिए जरूरी था क्योंकि उनके संबंधित सदस्य मई में सेवानिवृत्त होने वाले हैं।










संबंधित समाचार