अमेठी में जंगली सियार का आतंक, कई ग्रामीणों पर हमला, भारी दहशत

अमेठी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। गांव में जंगली सियार का आतंक मचा हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़िए पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 January 2025, 4:45 PM IST
google-preferred

अमेठी : यूपी के अमेठी में जंगली सियार के हमले से गांव में दहशत का माहौल बन गया है। हमले में चार ग्रामीण घायल हो गए, जिनमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सियार ने अचानक हमला कर दिया और चार लोगों को घायल कर दिया। इनमें से एक महिला की हालत गंभीर थी, जिसके बाद उसे एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी लाया गया।

जंगली सियार का आतंक

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव का  है। वहीं चिकित्सकों ने महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है, जहां उसकी हालत पर नजर रखी जा रही है। अन्य तीन घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया, और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 

घटना के बाद ग्रामीणों में डर और चिंता का माहौल है, क्योंकि यह पहली बार नहीं है कि जंगली जानवरों ने इस इलाके में हमला किया हो।

वन विभाग को दी जानकारी

स्थानीय प्रशासन ने मामले की गंभीरता को समझते हुए वन विभाग को सूचना दी है, ताकि भविष्य में ऐसे हमलों से बचाव के लिए उपाय किए जा सकें। ग्रामीणों ने इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षा उपायों की मांग की है।