यूपी पुलिस के तांडव का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस अपराध की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं पुलिस इस पर लगाम लगाने के बजाये इसे और बड़ा रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 March 2020, 1:16 PM IST
google-preferred

लखनऊ: गोमतीनगर थाना क्षेत्र में  बीती रविवार को सरेराह पुलिस ने बीच सड़क पर एक युवक को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। पुलिस के इस हाई-वोल्टेज ड्रामे से इलाके में दहशत मच गई।

गौरतलब है कि सादे कपड़ों में कार सवार पुलिस कर्मियों ने बीच सड़क पर युवक को लाठी-डंडों से पीटकर किया अगवा करने का प्रयास किया। युवक के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होते देख कर पुलिस कर्मी मौके से फरार हो गए। 

पीड़ित के पिता ने पुलिस कर्मियों पर कातिलाना हमले और अगवा करने के प्रयास का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने  राज्यपाल से गुहार लगाई। आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाए।   

Published :