रायबरेली: सिपाही का पैसे लेते वीडियो वायरल, महकमे ने लिया बड़ा एक्शन

रायबरेली में एक पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते एक वीडियो वायरल हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 November 2024, 3:25 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जनपद में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे एक पुलिसकर्मी रुपये लेते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में कहा जा रहा है कि इसमें कोतवाल साहब का भी कट है। पुलिस ने मामले में संबंधित पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला डलमऊ कोतवाली का बताया जा रहा है। 

इस वायरल वीडियो को यूपी कांग्रेस ने भी अपने ऑफिशयल एक्स पर पर लिखा है। कहा गया कि रायबरेली में एक सिपाही की खुलेआम जब गर्म कर रहे हैं 3000 रुपये लेने के बाद भी उनका पेट नहीं भरा है। उनका कहना है कि इसमें कोतवाल साहब का भी कट शामिल है। कोतवाल साहब कह सकते हैं कि एसपी साहब का भी हिस्सा है।

एसपी साहब अपने ऊपर वाले का भी नाम बता देंगे। यानी यह पूरी चेन बनी हुई है। हर चौकी से थाने को थाने से जिले को और जिले से प्रदेश को हिस्सा आना चाहिए । चाहे जनता को न्याय मिले या ना मिले। पब्लिक का कोई काम हो या ना हो ल। क्योंकि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार ही सदाचार है।

मामले में रायबरेली पुलिस ने कहा कि उक्त प्रकरण के संबंध में वायरल वीडियो में दिख रहे मुख्य आरक्षी प्रदीप यादव की तत्कालीन तैनाती थाना डलमऊ को 30 अक्टूबर 2024 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । वायरल वीडियो में अन्य आरोपी की जांच क्षेत्राधिकारी सलोन द्वारा की जा रही है।