Uttarakhand News: उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव होंगे IAS वर्धन, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद वर्धन को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद वर्धन
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद वर्धन


नई दिल्लीः उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद वर्धन को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार आदेश जारी किया है। नियुक्त होने से पहले ही खबरे आ चुकी थी कि आगामी मुख्य सचिव आनंद वर्धन होंगे। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, वर्तमान सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त होने जा रहा है और आगे इस पद की जिम्मेदारी आनंद वर्धन को सौंपी जा रही है। 

यह भी पढ़ें | उत्तराखंड में UCC लागू, मौलाना ने जताई इस बात पर आपत्ति

राज्य में सीनियर अधिकारी होने के कारण उनका नियुक्त होना तय था, जिसका अनुमान मीडिया लगा चुकी थी और मीडिया के इसी अनुमान पर राज्य सरकार ने शुक्रवार को मुहर लगा दी। आईएएस अधिकारी आनंद वर्धन एक अप्रैल से नियुक्त हो जाएंगे। 

राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि शासन द्वारा कार्यहित में आपको दिनांक एक अप्रैल 2025 से मुख्य सचिव घोषित कर दिया गया है और उत्तराखंड शासन के पद पर तैनात करने का निर्णय लिया गया है। कृप्या तदनुसार नवीन पदभार ग्रहण करने का कष्ट करें। 

यह भी पढ़ें | Breaking News: उत्तराखंड के माणा में ग्लेशियर टूटने से बड़ी तबाही, कई मजदूर दबे, रेसक्यू जारी, जानिये पूरा अपडेट










संबंधित समाचार