Uttarakhand News: उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव होंगे IAS वर्धन, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

उत्तराखंड सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद वर्धन को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 March 2025, 10:55 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद वर्धन को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार आदेश जारी किया है। नियुक्त होने से पहले ही खबरे आ चुकी थी कि आगामी मुख्य सचिव आनंद वर्धन होंगे। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, वर्तमान सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त होने जा रहा है और आगे इस पद की जिम्मेदारी आनंद वर्धन को सौंपी जा रही है। 

राज्य में सीनियर अधिकारी होने के कारण उनका नियुक्त होना तय था, जिसका अनुमान मीडिया लगा चुकी थी और मीडिया के इसी अनुमान पर राज्य सरकार ने शुक्रवार को मुहर लगा दी। आईएएस अधिकारी आनंद वर्धन एक अप्रैल से नियुक्त हो जाएंगे। 

राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि शासन द्वारा कार्यहित में आपको दिनांक एक अप्रैल 2025 से मुख्य सचिव घोषित कर दिया गया है और उत्तराखंड शासन के पद पर तैनात करने का निर्णय लिया गया है। कृप्या तदनुसार नवीन पदभार ग्रहण करने का कष्ट करें।