Uttar Pradesh: खुद पर आग लगाकर लखनऊ भाजपा प्रदेश कार्यालय में घुसा युवक, मचा हड़कंप, जानिये क्या है पूरा मामला

यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक खुद पर आग लगाकर बीजेपी दफ्तर में घुसा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 August 2022, 12:14 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार की रात उस समय भारी हड़कंप मच गया, जब युवक ने खुद को आग लगा दी और आग की लपटों से घिरा वह युवक भाजपा ऑफिस में जा घुसा।

गेट नंबर दो पर पुलिस कर्मियों ने जब युवक को आग की लपटों से घिरा देखा तो आनन-फानन में उस पर कंबल डालकर आग को काबू किया और युवक को तत्काल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हजरतगंज स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय के गेट नंबर दो पर खुद को आग लगाने वाले की पहचान बलराम तिवारी के रूप में की गई। वह अपने परिवार के साथ ठाकुरगंज आम्रपाली योजना में रहता है। बलराम ने लखनऊ की ठाकुरगंज पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप लगाया है। उसने मकान मालिक पर प्रताड़ना का भी आरोप लगाया है। 

बलराम की पत्नी सोनिया के मुताबिक उसका परिवार ठाकुरगंज में मनीष पाल के यहां किराए पर रहता है। पति बलराम की छह माह पूर्व नौकरी छूट गई थी। किराए के नौ हजार रुपये बकाये थे।

आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण बलराम ने 10 दिन पहले उधार लेकर मकान मालिक को छह हजार रुपये दिये थे। लेकिन मकान मालिक मनीष तीन हजार रुपये और लेने का दबाव बना रहे थे। वह अभद्रता करते थे। बलराम ने मकान मालिक को कुछ वक्त देने को कहा था।

आरोप है कि मकान मालिक की अभद्रता की शिकायत लेकर बलराम पुलिस के पास पहुंचा, जहां मामले की सुनवाई नहीं हुई। क्षुब्ध बलराम ने शुक्रवार रात को भाजपा कार्यालय गेट नंबर दो के पास आग लगाई और अंदर घुसने लगे। 

एडीसीपी ने बताया कि बलराम का इलाज चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित का आरोप है कि वह शिकायत लेकर आम्रपाली चौकी प्रभारी के पास पहुंचा था। पर उन्होंने भगा दिया था। जांच के आदेश दिए गए हैं। दोष सिद्ध होने पर चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी।