Uttar Pradesh: घुमन्तु गैंग के इनामी बदमाश की यूपी एसटीएफ ने तोड़ी कमर, कारनामे जानकर आप भी होंगे हैरान

यूपी एसटीएफ ने घूमन्तु अपराधिक गिरोह के सक्रिय सदस्य ईनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 February 2025, 7:31 PM IST
google-preferred

गाजियाबाद: यूपी एसटीएफ ने घूमन्तु अपराधिक गिरोह के सक्रिय सदस्य और ईनामी अपराधी बदमाश को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। इस बदमाश की गिरफ्तारी पर गाजियाबाद और पंजाब पुलिस में 50-50 हजार का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तार अभियुक्त सूरज पारदी के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गिरफ्तार घूमन्तु अपराधिक गिरोह के सक्रिय सदस्य सूरज पारदी की पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी। उसके खिलाफ थाना लोनी बार्डर, जनपद गाजियाबाद में 50 हजार तथा थाना कोतवाली सिटी फगवाडा, पंजाब में भी 50 हजार का इनामा घोषित था। उसके टीला शाहबाजपुर वाले रास्ते पर पाईपलाइन रोड, गाजियाबाद से रविवार शाम को दबोचा गया।

अभियुक्त का विवरण

गिरफ्तार अभियुक्त सूरज पारदी पुत्र कैलाश पारदी मूल रूप से ग्राम सेवड़ा धौरागढ़ फाटक, थाना सुभाषपुरा जनपद गुना मध्य प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से बरामदगी ओक अदद धातू का सिक्का भी बरामद किया। 

गिरफ्तारी का स्थान, दिनाँक, समयः-

एसटीएफ द्वारा घूमन्तु अपराधिक गिरोह के वांछित एवं ईनामी अपराधियों के सम्बन्ध में सूचनाएं एकत्र की जा रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया था। 
राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, नोएडा एवं नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण वेक्षण में निरीक्षक सचिन कुमार, एवं उप निरीक्षक दीपक कुमार एसटीएफ फील्ड इकाई, नोएडा द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक रविवार को मुखबिर के माध्यम से एसटीएफ गौतमबुद्धनगर को सूचना प्राप्त हुई कि घुमन्तू अपराधिक गिरोह का सक्रिय सदस्य एवं थाना लोनी बार्डर, गाजियाबाद क्षेत्र में आया हुआ है। 

एसटीएफ नोएडा की टीम द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए स्थानीय पुलिस के सहयोग से अभियुक्त सूरज पारदी को उक्त स्थल से गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त सूरज पारदी ने पूछताछ में उसके गैंग के सदस्य देश में घूम-घूमकर शहरों में डेरे डालकर रहते है और इस गिरोह के लोग रात में मकानों की ग्रि काटकर तथा दुकानों के शटर तोडकर चोरी की वारदात करते हैं। वारदात करने के पश्चात एक स्थान से दूसरे शहर में चले जाते है। वह 9-10 साल का था तो उसने लोगों की जेब काटना सीख लिया था और सबसे पहले वह चोरी की साईकिल के केस में मध्य प्रदेश से जेल गया था। 

घूमन्तु अपराधिक गिरोह के लोगो द्वारा थाना लोनी बार्डर जनपद गाजियाबाद में बेहटा स्थित सन्दू सोनू, ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखे जेवरात की चोरी कर लिया गया था। 

अभियुक्त सूरज पारदी ने अपने साथी रोहित पुत्र बबलू एवं खलनायक पुत्र बादल तथा बलदीप के साथ मिलकर वर्ष 2024 में जून के महीने में पंजाब राज्य के फगवाड़ा क्षेत्र में एक सर्राफा की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। घटना में शामिल अभियुक्तों पर रू० 50 हजार ईनाम घोषित किया गया था। 

अभियुक्त के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।