Cyber Crime: ऑनलाइन ठगों की करतूतो ने वैज्ञानिकों को भी चौकाया, जानिये हैरान करने वाले काले कारनामें
नेटफ्लिक्स पर प्रसारित वृत्तचित्र ‘द टिंडर स्विंडलर’ में दिखाया गया है कि पीड़ितों ने किस तरह कुख्यात ठग साइमन लेविएव का पर्दाफाश किया, जिसने डेटिंग ऐप ‘टिंडर’ पर खुद को एक अमीर हीरा कारोबारी बताकर कई महिलाओं को अपने प्यार के झाल में फंसाया था और उनसे लाखों डॉलर ठगे थे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर