Uttar Pradesh: कन्नौज में राजस्व निरीक्षक पर गिरी गाज, जानिए डीएम ने क्या लिया एक्शन

यूपी के कन्नौज में डीएम ने राजस्व निरीक्षक पर बड़ा एक्शन लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 July 2024, 7:36 PM IST
google-preferred

कन्नौज: जनपद में डीएम ने ठठिया क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक पर बडी कार्रवाई की है। समाधान दिवस में किसान से पैमाइश के नाम पर पांच हजार रुपए लेने के आरोप में डीएम ने ठठिया क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक को निलंबित कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) आशीष कुमार सिंह ने बताया कि बीती 13 जुलाई को समाधान दिवस के अवसर पर फरियादी विश्वनाथ निवासी कसावा थाना व तहसील छिबरामऊ ने शिकायत दर्ज की थी कि आरोपी राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश दुबे ने भूमि की पैमाइश के नाम पर 5 हजार रूपये लिए थे, लेकिन पैमाइश नहीं की गई l उक्त आरोप के संबंध में शिकायतकर्ता ने एक ऑडियो भी जिलाधिकारी को भेजा था, जिसमें ओमप्रकाश दुबे व शिकायतकर्ता विश्वनाथ की बातचीत थीं l

डीएम के निर्देशानुसार, ऑडियो की जांच उपरांत एवं भूमि की पैमाइश बिना किसी कारण निरस्त किए जाने तथा क्षेत्रीय जनता द्वारा बार-बार की जा रही शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए प्रारंभिक जांच में उक्त शिकायतों को प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर आरोपी राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश दुबे के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई l

Published : 
  • 21 July 2024, 7:36 PM IST

Advertisement
Advertisement