Uttar Pradesh: मऊ में चिटफंड कम्पनियों के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा
यूपी के मऊ में सोमवार को चिटफंड कंपनियों के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन जारी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मऊ: जनपद में चिटफंड कंपनियों (Chit Fund Companies) के खिलाफ लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। लोगों ने जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट में कंपनियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन (Protest) किया। इस दौरान वहां काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे। उन्होंने चिटफंड कंपनियों में जमा पैसे (Money) लौटाने (Return) की मांग उठाई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चिटफंड कंपनी में खाताधारकों (Account Holder) की जमा रकम में हेराफेरी को लेकर खाताधारकों ने जमकर हंगामा करते हुए जमा रकम लौटाने की मांग की।
यह भी पढ़ें |
मऊः पुरानी पेंशन योजना को लेकर सड़कों पर उतरे कर्मचारी, जबरदस्त प्रदर्शन
लगाया ये आरोप
जानकारी के अनुसार लोगों ने जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि एक चीट फंड कंपनी लोगों के पैसै दबा कर बैठी है। विरोध प्रदर्शन के दौरान एक खाताधारक ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व एक चीट फंड कंपनी के एजेंट गांव आए और ग्रामीणों को मोटी कमीशन पर ब्याज देने की लालच देते हुए लाखों रुपए ग्रामीणों का निवेश कराए। बताया कि चिट फंड कम्पनी ने करीब साढ़े चार सौ एजेंटों द्वारा अकेले मऊ जनपद से करीब एक हजार निवेशकों करोड़ों रुपये जमा कराया।
खाताधारकों ने दी चेतावनी
उन्होंने कहा कि कंपनी में उनकी कई सालों से रकम जमा है लेकिन वे उनके पैसै वापस नहीं कर रहे हैं। पीड़ित लोगों ने कहा कि अगर उनकी रकम वापस नहीं दी गई तो वह कल से अनिश्चितकाल के लिए धरने पर चले जाएंगे।
यह भी पढ़ें |
UP Police Exam: मऊ में सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक का आरोप, अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन
विजय कुमार मौर्य ने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि हमारा चिटफंड कंपनियों में जितना भी पैस जमा है उसे एक्ट के आधार पर वापस किया जाए। ये कंपनियां भारत सरकार की अथारिटी के पास है। इसलिए सरकार से हमारी यह मांग है कि तत्काल हमारी जमा रकम का भुगतान कर दे।