Uttar Pradesh: बलिया में भीषण सड़क हादसा, चार की मोत , जानिए पुरा मामला

उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के नगरा क्षेत्र में ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की आमने सामने की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 February 2024, 1:43 PM IST
google-preferred

बलिया: उत्तर प्रदेश में बलिया (Baliya) जिले के नगरा क्षेत्र में ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की आमने सामने की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस (POlice)सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि क्षेत्र के खनवर गांव निवासी शैलेन्द्र राजभर (25) और बंटी राजभर (26) सोमवार की मध्य रात्रि किसी शादी समारोह (Wedding Ceremony) में शामिल होकर नगरा की ओर से जा रहे थे कि तिलकारी मोड़ पर बलिया की ओर से आ रही एक ट्रैक्टर से उनकी बाइक टकरा गयी।

यह भी पढ़ें: सरकार के दावों की फिर खुली पोल, अंधेरे में रहने को मजबूर लोग, सुनिये ग्रामीणों का दर्द

इस हादसे में बाइक सवार शैलेन्द्र व बंटी तथा ट्रैक्टर सवार मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के गहना गांव निवासी शिवदरस (52) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गांव के ही नक्षत्र (55) गंभीर रूप से घायल हो गये।

यह भी पढ़ें: बलिया में पुलिस भर्ती परीक्षा को पास कराने का झांसा, गैंग के 14 शातिर गिरफ्तार 

घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।