UP Police Exam: शादी के बीच यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देने पहुंचा दूल्हा, जानिये क्या हुआ केंद्र पर

शनिवार को शुरू हुई उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा रविवार को समाप्त हो गई। परीक्षा में जहां कई सॉल्वर और मुन्नाभाई गिरफ्तार किये गये वहीं शादी समारोह के बीच एक दूल्हा भी परीक्षा देने पहुंचा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 February 2024, 7:02 PM IST
google-preferred

महोबा: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा संपन्न हो गई है। शनिवार 17 फरवरी और रविवार 18 फरवरी को आयोजित यह परीक्षा कई मायनों में यादगार बन गई। यूपी पुलिस ने 60244 सिपाही (Constable)के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित इस परीक्षा में जहां कई सॉल्वर और मुन्नाभाई गिरफ्तार किये गये वहीं शादी समारोह के बीच एक दूल्हे का भी परीक्षा देने पहुंचने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार महोबा जनपद के मां चंद्रिका महिला महाविद्यालय में बने केंद्र की दूसरी पाली उस समय सभी की नजरें एक खास व्यक्ति पर टिक गई जब वह दूल्हे के लिबास में पुलिस भर्ती (Police Recruitment)परीक्षा देने पहुंचा। 

यह भी पढ़ें: माचिस की डिब्बी से भर्ती परीक्षा में सेंधमारी, मऊ पुलिस ने सॉल्वर को ऐसे किया गिरफ्तार

दरअसल परीक्षा केंद्र में पहुंचा अभ्यर्थी प्रशांत यादव था। रविवार को ही प्रशांत की शादी होनी थी। लेकिन प्रशांत घर पर शादी की कुछ रस्मों को पूरा करने और बारात से पहले पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंचा।

यह भी पढ़ें: बलिया में पुलिस भर्ती परीक्षा को पास कराने का झांसा, गैंग के 14 शातिर गिरफ्तार

दूल्हा प्रशांत यादव के साथ परीक्षा केंद्र (Examination Center) के बाहर और अंदर लोग सेल्फी खिंचवाते नजर आये।  प्रशांत के साथ सेल्फी लेने वालों में पुलिसकर्मी भी शामिल थे। सभी लोगों ने प्रशांत को शादी समेत परीक्षा के शुभकामनाएं भी दी।

Published : 
  • 18 February 2024, 7:02 PM IST

Related News

No related posts found.