UP Police Constable Exam: STF ने यूपी पुलिस में नौकरी दिलाने वाले गैंग के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार

जनपद प्रयागराज के थाना जार्जटाउन क्षेत्र से पुलिस ने उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती में नौकरी दिलाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 February 2024, 2:34 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: यूपी एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती में नौकरी दिलाने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को प्रयागराज जनपद से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ पुलिस की नाक में दम करने वाला फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार 

पुलिस ने आरोपियों की पहचान हरिशंकर पुत्र छोटेलाल नि0- कोलाही पो0- विजयपुर, थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर ,अजय कुमार शुक्ला पुत्र सन्तोष कुमार नि0- ग्राम कोरौना थाना औराई जनपद भदोही़ तथा राम सागर पुत्र स्व0 रामराज नि0- ग्राम कोलाही पो0- विजयपुर, थाना- विन्ध्याचल, मीरजापुर उ0प्र0 के रूप में की है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 मोबाइल फोन, 5 प्रवेश पत्र यूपी पुलिस सिपाही भर्ती संबधी तथा 1 इयोन कार बरामद किया है।

पुलिस ने बताया  कि एस0टी0एफ0 यूपी को उत्तर प्रदेश  सिपाही भर्ती परीक्षा में धांधली और ठगी करने वाले गैंग के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 मुख्यालय से  विभिन्न टीमों को सूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। 

यह भी पढ़ें: विदेशी मुद्रा की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ 

सूचना के आधार पर निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह मय उ०नि० अतुल चतुर्वेदी ,उ०नि० प्रदीप कुमार सिंह, मु0आरक्षी नीरज कुमार पाण्डेय, मु०आ० राम निवास शुक्ल, मु०आरक्षी राजीव कुमार, आरक्षी ब्रजेश बहादुर सिंह, आरक्षी अमित त्रिपाठी, साइबर एक्सपर्ट अमन शर्मा की टीम गठित कर तत्काल मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान मेडिकल चौराहे थाना जार्ज टाउन पर पहुँचे तथा मुखबिर की निशानदेही पर एसटीएफ टीम द्वारा एक बारगी दबिश देकर इयान कार में बैठे 3 लोगों को मौके पर दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में  पुलिस को बताया कि हम लोग उ०प्र० पुलिस में होने वाली भर्ती परीक्षा में अभ्यार्थियों को पास करने का ठेका लेते हैं। उनसे 10 से 12 लाख रूपये प्रत्येक अभ्यर्थी से भर्ती होने की दशा में तय करते हैं। एडवांस में 20 से 25 हजार रूपये ले लेते हैं।

हम लोगों की परीक्षा में कही कोई सेटिंग/जुगाड़ नहीं है, जो अभ्यर्थी अपने आप परीक्षा में पास हो जाते हैं तो उनसे पैसा लेकर हड़प लेते हैं और वह इसी धोखे में रहता है कि हमने ही उसे पास करवाया है। जो अभ्यर्थी फेल हो जाते हैं उनसे खर्च के नाम पर एडवांस में लिये रूपये रख लेते हैं, हम लोग अभ्यार्थीओं को फर्जी व नकली परीक्षा पेपर व उत्तर कुंजी व्हाटसप पर ही भेज देते है, जोकि पूर्णयताः फर्जी होता है।     

No related posts found.