UP Police Exam: बलिया में पुलिस भर्ती परीक्षा को पास कराने का झांसा, गैंग के 14 शातिर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की बलिया पुलिस ने आरक्षी भर्ती परीक्षा पास कराने वाले तीन गैंग के चौदह सदस्य को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में ठगी करने के मामले में बलिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने यूपी पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी करने वाले तीन सक्रिय गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन गिरोह के कुल 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पहला गैंग अभय श्रीवास्तव का है, जो सुलतानपुर स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात है। उसके दो सदस्यों के नाम विनीत कुमार राम और रुकुमेश पाल है।
दूसरा गैंग फतेहबहादुर राजभर का है, जो मध्यप्रदेश के कटनी जिले में वन विभाग में कांस्टेबल पद पर तैनात है। उसके दो सदस्य अजीत यादव और वरुण कुमार यादव हैं।
तीसरे गैंग में गिरिजाशंकर, अमित यादव, विशाल यादव, अंकित यादव, निखिल यादव शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: STF ने यूपी पुलिस में नौकरी दिलाने वाले गैंग के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि अभय श्रीवास्तव और फतेहबहादुर गैंग के सदस्य परीक्षा पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से मोटा पैसा वसूलते थे।
एसपी देवरंजन वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से कई ब्लैंक चेक, अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड, ब्लू ट्यूथ , डिवाईस और कई आपत्ति जनक सामग्री बरामद की है।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।