महराजगंज: फरेंदा थाने पर तैनात दारोगा राम आशीष यादव की मौत मामले पर पुलिस का बयान आया सामने, जानिये कैसी हुई मृत्यु

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद के फरेंदा थाने पर तैनात उप निरीक्षक राम आशीष यादव की मौत के मामले में पुलिस का बयान सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये कैसे हुई दारोगा की मौत

राम आशीष यादव की मौत से विभाग में शोक की लहर
राम आशीष यादव की मौत से विभाग में शोक की लहर


फरेंदा: जनपद के फरेंदा थाने में तैनात उपनिरीक्षक राम आशीष यादव (54) की मौत के मामले में अब पुलिस समेत डॉक्टरों का बयान सामने आया है। 

आशीष यादव की एमपी पब्लिक स्कूल मथुरा नगर फरेंदा में 18 फरवरी को चल रही पुलिस भर्ती परीक्षा में ड्यूटी लगी थी। ड्यूटी से वापस आने पर वह अपने निवास स्थान ब्लॉक परिसर में सरकारी बैरक पहुंचे। लेकिन उनकी थोड़ी देर बाद आकस्मिक मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आशीष यादवरात 8:30 पर वह शौच के लिए गए, जहां उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। करीब 10 लोगों के रहने वाले इस बैरेक में मौके पर सिपाही अंगद भी मौजूद थे, वह आनन-फानन में उपनिरीक्षक राम आशीष यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी लेकर पहुंचे,जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

डिस्टर्ब हो गई थी ब्लड प्रेशर मशीन 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जब सिपाही अंगद पहुंचे तो मौके पर मौजूद डॉक्टर मुकेश गुप्ता द्वारा ब्लड प्रेशर मशीन से चेकअप किया गया। ब्लड प्रेशर 250/140 दर्ज होते ही ब्लड प्रेशर मशीन हिलने लगी थी।

यह भी पढ़ें | फरेंदा में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस, जानें पूरा अपडेट

डॉ मुकेश गुप्ता ने बताया कि उनकी बेहोशी की हालत और कोमा जैसी परिस्थितियों थी। रिस्क लेकर एक इंजेक्शन दिया गया, किंतु 15 से 20 सेकंड में उनकी मृत्यु हो गई।

फरेंदा क्षेत्राधिकारी का बयान

फरेंदा क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध पटेल ने बताया कि महराजगंज पोस्टमार्टम हाउस पर रात को ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है उसके बाद स्व. राम आशीष यादव को गार्ड ऑफ ऑनर की प्रकिया पूरी कर परिजन को शव सुपुर्द कर दिया जाएगा।

फरेंदा थानाध्यक्ष ने कहा 

फरेंदा थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक राम आशीष यादव शौच के लिए गए थे,शौच से उपरान्त वह लड़खड़ाने लगे। तत्काल उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा भेजा गया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: फरेंदा सीएचसी में कोविड मानदेय भुगतान के बदले पैसा मांगने की जांच रिपोर्ट आई सामने, जानिये क्या निकला नतीजा

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंधमारी, मऊ में मिले चार संदिग्ध

2023 में मिली पदोन्नति

वर्ष 1989 में आरक्षी के पद नियुक्त हुए भक्टी थाना बखिरा संत कबीर नगर के निवासी राम आशीष यादव को पदोन्नति मिली थी,वह नौतनवा की बाद फरेंदा में बतौर उप निरीक्षक कार्यरत थे। 

क्रिकेट के रहे शौकीन 

फरेंदा ब्लॉक परिसर में बने बैरक में रह रहे डायल 112 पर तैनात आरक्षी दीपक ने बताया कि उप निरीक्षक राम आशीष यादव क्रिकेट के शौकीन थे,वह शारीरिक रूप से काफी फिट थे। घटना के समय हम खाना खाने मेन्स पर गया था। आरक्षी अंगद उप निरीक्षक राम आशीष यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा लेकर गए थे।










संबंधित समाचार