UP Police Recruitment Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंधमारी, मऊ में मिले चार संदिग्ध, जानिये पूरा अपडेट

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा शनिवार को शुरू हो चुकी है। भर्ती परीक्षा में सेंधमारी और सॉल्वर गैंग से निपटने के लिये पुलिस-प्रशासन की सख्ती जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 February 2024, 1:03 PM IST
google-preferred

मऊ: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा शनिवार को पूरे राज्य में शुरू हो चुकी है। परीक्षा के लिए 48 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है। यह सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा मानी ज रही है। पुलिस प्रशासन ने परीक्षा के सफलतापूर्व संचालन के लिये कड़े बंदोबस्त किये हुए है। परीक्षा में सेंधमारी करने समेत सॉल्वर गैंग से निपटने के लिए खास इंतजाम किये गये हैं। इस बीच मऊ में पुलिस परीक्षा में परीक्षा देते हुए चार संदिग्ध मिले हैं। 

यह भी पढ़ें: खाकी पहनने का सपना हुआ चूर-चूर, परीक्षा देने आ रहे दो सगे भाइयों को अज्ञात वाहन ने रौंदा 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मऊ के दोहरीघाट और सहादतपुरा इलाके में पुलिस चार सन्दिग्धों से पूछताछ कर रही है। चार लोगों के आधार कार्ड मिसमैच पाये गये हैं। 

यह भी पढ़ें: इंदौर पुलिस की बड़ी पहल, यातायात सुधारने के लिए होंगी महिला आरक्षक तैनात 

चारों परीक्षार्थियों को पुलिस पेपर देने के बाद हिरासत में ले सकती है। 

पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने बताया कि एक व्यक्ति के आधार वेरिफिकेशन संदिग्ध मिला है। फोटो मिसमेच है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाज मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Published : 
  • 17 February 2024, 1:03 PM IST

Advertisement
Advertisement