Uttar Pradesh: बरेली में शादी टूटने से नाराज युवक ने मां-बेटे की गोली मारकर हत्या , जानिए पूरा मामला

बरेली के इज्जत नगर इलाके में कथित तौर पर शादी टूटने से नाराज एक युवक ने गोली मारकर मां-बेटे की हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 January 2024, 6:50 PM IST
google-preferred

बरेली: बरेली के इज्जत नगर इलाके में कथित तौर पर शादी टूटने से नाराज एक युवक ने गोली मारकर मां-बेटे की हत्या कर दी। 

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात इज्जत नगर थाना क्षेत्र की अहलादपुर पुलिस चौकी से 500 मीटर दूर नैनीताल राजमार्ग पर मीना (55) और उसके बेटे नेत्रपाल (21) के शव सड़क किनारे मिले तथा शरीर पर गोली लगने के निशान थे।

यह भी पढ़ें: फर्जी दस्तावेज लगाकर बना अग्निवीर, बरेली में जाट रेजिमेंटल सेंटर में ले रहा था प्रशिक्षण , FIR दर्ज 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्‍होंने बताया कि मृतका के पति भूपराम ने थाने में संजीव कुमार (25) नाम के व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

यह भी पढ़ें: सांड के हमले से बुजुर्ग की मौत, पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी पर FIR दर्ज 

पुलिस ने शिकायत के हवाले से बताया कि भूपराम ने अपनी बेटी की शादी असिहाबाद (इज्जत नगर) निवासी संजीव कुमार से तय की था, लेकिन उसके गलत चाल-चलन की जानकारी होने पर उन्होंने रिश्ता करने से मना कर दिया।

उसने शिकायत में आरोप लगाया कि इसी बात से खफा होकर संजीव ने उनकी पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या दी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।