UP News: सांड के हमले से बुजुर्ग की मौत, पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी पर FIR दर्ज

बरेली शहर की सेंट्रल एस्टेट कॉलोनी में एक सांड के हमले से बुजुर्ग की मौत के मामले में पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 January 2024, 5:30 PM IST
google-preferred

बरेली: बरेली शहर की सेंट्रल एस्टेट कॉलोनी में एक सांड के हमले से बुजुर्ग की मौत के मामले में पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अपर नगर आयुक्त की ओर से दी गई शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: बरेली में दावत न खिलाने पर दबंगों की पिटाई से दलित युवक की मौत

पंजाब नेशनल बैंक सिविल लाइंस शाखा बरेली में तैनात उप प्रबंधक अक्षय पांडेय ने बताया कि उनके पिता कृष्णानंद पांडेय (75) बुधवार सुबह आठ बजे घर के बाहर गली में टहल रहे थे तभी सांड ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।

यह भी पढ़ें: खंभे से टकराई मोटरसाइकिल, एक की मौत और दो घायल

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने मामले में कार्रवाई के आदेश दिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उनके निर्देश पर अपर नगर आयुक्त सुशील यादव ने बरेली नगर निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी आदित्य तिवारी के खिलाफ शुक्रवार रात इज्जत नगर थाना में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 166 (लोक सेवक द्वारा किसी व्यक्ति को क्षति पहुंचाने के आशय से विधि की अवज्ञा करना), 188 (विधिवत जारी आदेश की अवज्ञा), 289 (पशु के संबंध में लापरवाही भरा आचरण), 304 ए (लापरवाही से किसी की मौत का कारण बनना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि तीन दिन के भीतर आवारा पशुओं को कान्हा आश्रय स्थल भेजा जाए और इस बात का प्रमाणपत्र दिया जाये कि शहर में कोई भी आवारा पशु नहीं है।

जिलाधिकारी ने शनिवार को बताया कि तीन दिन बाद शहर के स्थायी मजिस्ट्रेट और राजस्व कर्मचारी पूरे शहर का भ्रमण करेंगे और शहर में कहीं भी आवारा पशु घूमता मिला तो अपर नगर आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई होगी।