बरेली में दावत न खिलाने पर दबंगों की पिटाई से दलित युवक की मौत

बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र में दबंगों ने अनुसूचित जाति (दलित) के एक युवक को दावत न खिलाने पर इतना मारा-पीटा कि उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

Updated : 3 August 2023, 8:05 AM IST
google-preferred

बरेली: बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र में दबंगों ने अनुसूचित जाति (दलित) के एक युवक को दावत न खिलाने पर इतना मारा-पीटा कि उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने दर्ज मामले के हवाले से बताया कि थाना फरीदपुर के पिपरथरा गांव में 11 जुलाई को विशाल और उनके साथी लोहे की रॉड लेकर सचिन (24) के घर में घुस आए और उसके पुत्र पैदा होने की खुशी में दावत देने को कहने लगे। सचिन ने पैसे के अभाव में दावत देने और शराब पिलाने से मना कर दिया तो दबंगों ने सचिन को गांव के बाहर जामुन के पेड़ से बांधकर लोहे की रॉड से पीटा। गंभीर रूप से घायल सचिन को परिवार के लोगों ने बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान एक अगस्त को उसकी मौत हो गयी।

अग्रवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद सचिन के शव का विसरा सुरक्षित कर लिया गया। मंगलवार को मृतक सचिन की मां गीता देवी की शिकायत पर पुलिस ने गांव के विशाल, अक्कू, आकाश और कल्लू के खिलाफ अनुसूचित जाति, जनजाति निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने पिपरथरा पेट्रोल पंप के पास से कल्लू, आकाश और अक्कू को बुधवार को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी की। चौथा आरोपी विशाल फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

 

Published : 
  • 3 August 2023, 8:05 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement