Uttar Pradesh : फर्जी दस्तावेज लगाकर बना अग्निवीर, बरेली में जाट रेजिमेंटल सेंटर में ले रहा था प्रशिक्षण , FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के बरेली में जाट रेजिमेंटल सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे एक अग्निवीर (प्रशिक्षु ) के खिलाफ फर्जी दस्तावेज जमा करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 January 2024, 5:37 PM IST
google-preferred

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में जाट रेजिमेंटल सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे एक अग्निवीर (प्रशिक्षु ) के खिलाफ फर्जी दस्तावेज जमा करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सेना के एक अधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, पंजाब के फाजिल्का के रहने वाले मंगल सिंह ने जाली आधार कार्ड सहित फर्जी दस्तावेज जमा कराए थे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, बस चालक की मौत

उन्होंने बताया कि आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड, इंटर की फर्जी मार्कशीट, चरित्र प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी पाई थी।

स्थानीय पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, शिकायत के आधार पर पुलिस ने जिले के छावनी थाने में प्राथमिकी दर्ज की।

यह भी पढ़ें: बलिया में दबंगों के हौसले बुलंद, पूरे परिवार पर बरपाया कहर

जाट रेजिमेंट ट्रेनिंग बटालियन में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल युवराज सिंह ने बताया कि सेना ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है।

पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 27 January 2024, 5:37 PM IST

Advertisement
Advertisement