बलिया में दबंगों के हौसले बुलंद, पूरे परिवार पर बरपाया कहर

बलिया में दबंगों की गुंडागर्दी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यहां वीरपुर गांव में दबंगों ने एक परिवार पर जमकर पथराव किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 January 2024, 4:59 PM IST
google-preferred

बलियाः जनपद में दबंगों की गुंडागर्दी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उनके भीतर कानून-व्यवस्था का डर बिलकुल खत्म हो गया है। ताजा मामला वीरपुर गांव से सामने आया है। यहां दबंगों ने एक परिवार पर जमकर पथराव किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला गड़वार थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव का है। आपसी विवाद को लेकर दबंगों ने दूसरे पक्ष पर जमकर पथराव किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

यह भी पढे़ं- बरेली में डबल मर्डर से हड़कंप, जानिये पूरी वारदात 

हमले में बुजुर्ग को आई चोट

बताया जा रहा है कि हमले में एक बुजुर्ग को चोट आई है। वहीं, छत की चादर और गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के मुताबिक, मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी दबंग पत्थरबाजी करते रहे।