

फिरोजाबाद जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शनिवार तड़के एक निजी बस किसी अज्ञात वाहन से टकरा गयी, जिसमें बस चालक की मौत हो गयी और सात अन्य यात्री घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शनिवार तड़के एक निजी बस किसी अज्ञात वाहन से टकरा गयी, जिसमें बस चालक की मौत हो गयी और सात अन्य यात्री घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: होशियारपुर में दर्दनाक हादसा, टक्कर के बाद लगी भयानक आग, चार लोगों की जिंदा जलकर मौत
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रणविजय सिंह ने बताया कि बनारस से जयपुर जा रही एक निजी बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर 67 किलोमीटर के नजदीक किसी अज्ञात वाहन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि इस घटना में राजस्थान के बीकानेर निवासी बस चालक धर्मपाल (28) की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: दिल्ली की नंद नगरी में मृत मिला व्यक्ति, हो सकता है ‘हिट एंड रन’ का मामला
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल यात्रियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।